पलिस कर्मियों ने बढ़ चढकर किया रक्तदान

कानपुर- किदवई नगर थाने में संकल्प सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें किदवई नगर थाना, गोविंद नगर थाना पुलिस के साथसाथ अन्य कई थाना और चौकी की पुलिस कर्मियों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया और अपना रक्तदान किया। वहीं इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आईजी मोहित अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही इस दौरान उनके साथ एसपी दक्षिण अर्पणा गुप्ता भी मौजूद रही। वही आईजी के दीपप्रज्वलन के बाद एक-एक कर सभी पुलिसकर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र की आम जनता ने भी रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया और बढ़ चढकर रक्तदान किया। इस शिविर का आयोजन करने वाले संतोष सिंह ने बताया कि उनकी समिति के द्वारा यह 25 वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं लोगों को यह भी संकल्प दिलाया जा रहा है कि रक्तदान एक ऐसा दान है जिससे किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सकता है। इसलिए उनकी समिति आम जनता के सहयोग से इस अभियान को चलाती चली आ रही है।