कानपुर-जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में बालभवन सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों को सुनते हुये जिलाधिकारी ने संबधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्वता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये उन्होनें नवाबगंज निवासी राजाराम चन्देल की ख्यौरा कटरी में एक आराजी में अबैध भवन निर्माण कराये जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी,सदर को जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये बहसील सदर कानपुर उन्होनें सेनपुरबपारा निवासी राधाकष्ण की चकरोड में जलभराव होने पर पुरायी न कराये जाने की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी बिधनू का स्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने राजेन्द्र सिंह नि व । सी बिधनू के रकबे में कब्जा किये जाने व मारपीट करने की शिकायत एस०एच०ओ० बिधनू को जांच कर प, भावी कार्यवाही किये जाने के नि दश दियेंजलाधिकारी ने गाविन्द नगर निवासी अनिल कुमार के मकान पर कब्जा करने की शिकायत पर एसएचओ गोविन्द नगर को प्रकरण की जांच कर मामले का निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया उन्होनें धनश्याम त्रिपाठी के पिता की मृत्यु होने पर नामान्तरण कराये जाने की संस्या का निराकरण कराये जाने हेतु सचिव, केडीए को प्रकरण का निस्तारण कराये जाने हेत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आवास संबंधी मांग किये जाने के कई प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी डूडा को आवास संबंधित लोगों के पास है अथवा नहीं की जाचं कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव ने पुलिस विभाग से संबंधित जन शिकायतों को सुनते हुये परदेवनपुर निवासिनी गुलिस्ता के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के संबंध में थानाध्यक्ष चकेरी को निर्देशित किया। उन्होनें कंघी मोहाल निवासी जोया हामिद की शिकायत उनकी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा परेशान करने व मारपीट करने पर सीओ सीसामऊ को प्रकरण की जांचकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियें। गोविन्द नगर निवासिनी मौनी सैनी के मकान पर उसके चाचा के द्वारा कब्जा करने व मारपीट की धमकी देने की शिकायत पर सीओ गोविन्द नगर को जांच कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियें सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 167 शिकायतें राजस्व, पुलिस,नगर निगम, सहित अन्य विभागों की प्राप्त हुई, जिनका समयबद्धता के साथ निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी न संबंधित अधिकारियों को दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सचिव केडीए,ज्वाईंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी वी०एस०,मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बालभवन सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन