बेरोजगारी हटाओ यवा क्रांति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मोरवा- राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर मंगलवार को प्रखंड के खुदनेश्वर धाम मंदिर परिसर से पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी एवं जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने युवा क्रांति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया प्रखण्ड के बिभिन्न पंचायतो का दौरा कर राज्य सरकार के विफलताओं के बारे में आमजन को ब?ती बेरोजगारी पर वक्ताओं ने सरकार एवं जनता का ध्यान आकष्ट कराया एवं बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा जारी बेरोजगारी हटाओ यात्रा का पड़ाव दिनांक 05 मार्च को जिले के पटोरी प्रखंड में आयोजित जनसभा को लेकर युवा क्रांति रथ प्रखंड के बिभिन्न पंचायतो के गांवो मे जाकर जन जागरूकता का काम करेगा ।वही बिहार चला बदलाव की ओर अब बदलेगा बिहार के नारों से लिखा युवा क्रांति रथ बेरोजगारी हटाने को लेकर जागरूक करेंगे मौके पर रामानंद राय(पूर्व प्रखंड अध्यक्ष),बिपिन सहनी(जिला अध्यक्ष अतिपिछी प्रकोष्ठ),अरविंद राय,बिनोद राय,मदन राय,बिश्वनाथ राय,मुखिया संतोष शर्मा,कर्पूरी ठाकुर,राम सिनेही सहनी,संतोष यादव,मो.मुराद,अनवर खान,सहित सैकी राजद कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग उपस्थित थे।