कानपुर-भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मनोनीत किए गए कानपुर विकास प्राधिकरण के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश गुप्ता कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मंत्री राम लखन रावत कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर का जिला मुख्यालय नवीन मार्केट में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर फूल मालाओंसे लाद दिया स्वागत और सम्मान कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने आयोजित किया जिसमें जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष पार्षद व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने क्रमबद्ध ढंग से तीनों मनोनीत सदस्यों का फूल माला पहना व प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया । जिला अध्यक्ष सुनील बजाज की अध्यक्षता व महामंत्री वीरेश त्रिपाठीके संचालन में प्रारंभ हुए सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह प्रदेश नेतृत्व में पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश गुप्ता राम लखन रावत व प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर को केडीए का का बोर्ड के लिए नामित किया उससे अब तय हो गया है कि पार्टी पर निष्ठा व समर्पण को महत्व देकर नेतृत्व में भाजपा के सभी आम कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है सम्मान समारोह में तीनों मनोनीत सदस्यों ने कहा कि कानपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को हम बोर्ड की बैठकों में और गति से विकास को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे जिससे नगर के आम जनों को इसका संपूर्ण लाभ मिल सके और हम सब मोदी जी और योगी जी के द्वारा दी जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं सही पात्रों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे कार्यक्रम के उपरांत बुलंदशहर से विधायक व पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन पर 2 मिनट का मौन रख सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी शोक संवेदना भी प्रकट की । सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से सत्येंद्र नाथ पांडे प्रमोद त्रिपाठी, अनूप अवस्थी, जन्मेजय सिंह, अवधेश सोनकर, आशा पाल, रंजीत भदौरिया, अनुपम मिश्रा आदि थे।
बीजेपी कार्यालय में हआ सम्मान समारोह कार्यक्रम