भारतीय सेना के मेजर ने बनाया दुनिया का पहला बलेटप्रूफ हेलमेट

नई दिल्लीभारतीय सेना के एक मेजर ने ऐसा हेलमेट बनाया है जो एके-47 की गोली को रोक सकता है. दावा किया जा रहा है कि इस बलेटप्रूफ हेलमेट पर 10 मीटर की दूरी से फायर एके-47 की गोली को रोक सकता है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि बैलिस्टिक हेलमेट को मेजर अनप मिश्रा द्वारा प्रोजेक्ट अभेद के तहत विकसित किया गया है. मेजर अनूप मिश्रा ने पहले फल बॉडी प्रोटेक्शन बलेटप्रूफ जैकेट भी विकसित खुलट किया है.अनूप मिश्रा भारतीय सेना के कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग का हिस्सा हैं और इन्हें बुलेटप्रूफ जैकेट के विकास में लगाया गया था. दरअसल, अनूप के पुराने बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगने के बाद उन्होंने ऐसी बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने की सोची, जो गोलियों से बचा सके और उन्होंने इसे तैयार कर दिया.इसके अलावा, भारतीय सेना के कॉलेज ऑफ मिलिटी इंजीनियरिंग ने एक निजी फर्म के साथ मिलकर भारत का पहला और दुनिया का सबसे सस्ता गनशॉट लोकेटर विकसित किया है. यह 400 मीटर की दूरी से बलेट के सटीक जगह का पता लगा सकता है, इससे आतंकवादियों का तेजी से पता लगाया जा सकेगा और उनकी गोली को बेअसर करने में मदद करेगा. बता दें कि 2016-17 के दौरान, रेवेन्य रूट के माध्यम से भारतीय सेना के लिए 50,000 बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदे गए थे.